Muzaffarpur : मध्याह्न भोजन में कीड़ा देख बच्चों ने खाना फेंका
Muzaffarpur : मध्याह्न भोजन में कीड़ा देख बच्चों ने खाना फेंका
साहेबगंज. प्राथमिक विद्यालय, सरैया में बुधवार को उपलब्ध कराये गये मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. प्रधान शिक्षक राजीव रंजन ने बताया कि मध्याह्न भोजन की आपूर्ति करने वाली एजेंसी द्वारा विद्यालय में 10 बजे मध्याह्न भोजन पहुंचाया गया, जिसे उन्होंने चखा. इसके बाद रसोईया ने 12.30 बजे छात्र-छात्राओं के बीच भोजन परोसा, तो भात में कीड़ा मिला. इस कारण छात्र-छात्राओं ने खाना फेंक दिया. इसकी शिकायत उन्होंने मोबाइल से एमडीएम प्रभारी से की. एमडीएम प्रभारी ने इसकी जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. उधर, मध्याह्न भोजन आपूर्ति करने वाली एजेंसी क्षेत्रीय नव प्रयास संस्था के संचालक ने बताया कि प्रधान शिक्षक ने भात में पड़े कीड़े का फोटो भेजा है, वह भात के ऊपर पड़ा दिख रहा है. भात बनाने के दौरान अगर कीड़ा पड़ा होता, तो वह परोसे गये भात के ऊपर नहीं होता. भात के ऊपर होता भी, तो सही-सलामत नहीं होता. उसके आकार-प्रकार में कुछ न कुछ बदलाव हो गया होता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
