मुजफ्फरपुर की किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दूसरा टीका जल्द

Second vaccine to prevent cervical cancer soon

By Kumar Dipu | August 25, 2025 7:08 PM

मुख्य बातें स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुजफ्फरपुर में अब तक 6 हजार 810 किशोरियों को टीके लग चुके हैं. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर स्कूलों की किशोरियों को प्रेरित करने और उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले की किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दूसरे डोज के टीके दिए जाएंगे. जिन किशोरियों को पहले डोज का टीका लग चुका है और दूसरे डोज का समय आ गया है, उन्हें फोन कर सूचना दी जा रही है. स्वास्थ्य मुख्यालय ने टीके की पांच हजार अतिरिक्त डोज भेजी है, जिन्हें वैक्सीन सेंटर पर सुरक्षित रखा गया है. टीकाकरण अभियान के तहत सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, और विभिन्न निजी व सरकारी स्कूलों में टीमों द्वारा टीके लगाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले की 6 हजार 810 किशोरियों को टीका लगाया जा चुका है. टीकाकरण अभियान में शिक्षा विभाग भी करेगा सहयोग सभी किशोरियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग से सहयोग मांगा है. सूबे के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर स्कूलों में पढ़ने वाली किशोरियों को टीके लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है. इसके अलावा, हर जिले में स्कूल आने वाली किशोरियों की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एसके पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें निजी स्कूलों में जाकर भी सर्वाइकल कैंसर से बचाव के टीके लगा रही हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टीका लगवाने के बाद किसी भी बच्ची में कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर यानी बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाने के लिए एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमावायरस) टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत स्कूलों में इम्यूनाइजेशन कक्ष स्थापित कर टीकाकरण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है