आरटीइ : 25 से शुरू होगी दूसरे चरण की प्रक्रिया

आरटीइ : 25 से शुरू होगी दूसरे चरण की प्रक्रिया

By Navendu Shehar Pandey | March 22, 2025 9:16 PM

मुजफ्फरपुर.

आरटीइ के तहत गरीब बच्चों के नामांकन के दूसरे चरण की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी. पहली सूची के आधार पर 25 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया पूरा कर लेने के आदेश हैं. इसके बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया होगी. निजी स्कूलों में नामांकन के लिए अभिभावकों को ज्ञानदीप पोर्टल पर आवेदन करना होगा. छात्रों का पंजीयन 25 से 10 अप्रैल तक होगा. पंजीकृत छात्रों का सत्यापन 26 मार्च से 12 अप्रैल तक किया जायेगा. सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन 15 अप्रैल को होगा. सत्यापन के बाद 16 से 25 अप्रैल तक नामांकन होना है. ज्ञानदीप पोर्टल से प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के छात्रों का ऑनलाइन नामांकन के प्रथम चरण की प्रक्रिया चल रही है. शेष बच्चों से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है