24 अक्तूबर से होगी प्रत्याशियों के चुनावी व्यय की जांच

Scrutiny of election expenditure of candidates

By Vinay Kumar | October 19, 2025 8:40 PM

राज्य कर विभाग के कार्यालय में बना चुनावी कोषांग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के चुनावी व्यय की जांच तीन चरणों में की जायेगी. पहले चरण में 24 अक्तूबर को गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुढ़नी और नगर विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के व्यय की जांच होगी. वहीं दूसरे चरण की जांच 30 अक्तूबर को होगी, जबकि मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारू और साहेबगंज के प्रत्याशियों के प्रथम चरण की जांच 25 अक्तूबर और दूसरे चरण की जांच 31 अक्तूबर को होगी. तीसरे चरण की जांच के लिये तिथि फिलहान निश्चित नहीं किया गया है. व्यय कोषांग के प्रभारी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि सदर अस्पताल रोड स्थित राज्य कर विभाग परिसर में बने चुनावी कोषांग में प्रत्याशियों के चुनावी व्यय की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है