स्कूटी सवार शातिरों ने पीएनबी के तीन एटीएम के बैटरी-यूपीएस उड़ाये
Scooty riding miscreants stole batteries and UPS from three PNB ATMs
शहर में मची सनसनी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में बेखौफ स्कूटी सवार चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के तीन एटीएम को निशाना बनाते हुए उनकी बैटरी और यूपीएस पर हाथ साफ कर दिया. इस दुस्साहसिक चोरी की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है. बैंक की स्थानीय शाखा के चीफ मैनेजर प्रमोद कुमार ने नगर थाने में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटनाक्रम: स्थल: कंपनी बाग, अघोरिया बाजार और बेला स्थित पीएनबी एटीएम. समय: तीनों वारदातें 17 मार्च की सुबह 8 से 9 बजे के बीच हुईं. तरीका: सीसीटीवी फुटेज में देखे गए चोरों ने स्कूटी से एटीएम तक पहुंचकर अंदर घुसते ही बैटरी और यूपीएस निकाल लिए. उन्होंने इसे झोले में डालकर बिना किसी डर के फरार हो गए. बैंक के चीफ मैनेजर प्रमोद कुमार ने तीनों घटनाओं में एक ही गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई है, जो लगातार एटीएम को निशाना बना रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान करने में जुट गई है. इस घटना ने शहर में एटीएम सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने एटीएम के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
