Muzaffarpur : कृषि कार्यों में एआइ के उपयोग पर काम करें छात्र व वैज्ञानिक

Muzaffarpur : कृषि कार्यों में एआइ के उपयोग पर काम करें छात्र व वैज्ञानिक

By ABHAY KUMAR | August 19, 2025 1:18 AM

मुरौल़ तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढ़ोली का 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को महाविद्यालय में धूमधाम से स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डाॅ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डा. पीएस पांडेय एवं महाविद्यालय ढोली के डीन डाॅ. पीपी सिंह ने पूजा पाठ किया. महाविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में कुलपति डॉक्टर पीएस पांडेय ने कहा कि कृषि के कार्यों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कैसे उपयोग किया जाये, इसके लिए छात्रों एवं वैज्ञानिकों को कार्य करने की जरूरत है. आज कृषि के कार्यों में रॉबर्ट एवं ड्रोन तकनीकी कैसे और कहां उपयोग किया जाये, इसके लिए हम सभी को कार्य करने की जरूरत है़ क्योंकि आने वाला भविष्य इसी का है. उन्होंने कहा कि एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम हमें कृषि आधारित उद्योग के हिसाब से होना चाहिए तभी उसकी उपयोगिता सही साबित हो सकेगा. उन्होंने कहा कि छात्रों के फीडबैक के हिसाब से हम महाविद्यालय के प्राध्यापको, वैज्ञानिकों से शौक्षणिक कार्य करवाएंगे और सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक कार्य करने वाले को प्रति वर्ष विश्वविद्यालय स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है