स्कूली छात्र को प्रोटेक्शन गैंग के बदमाशों ने पीटा. वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर किया वायरल

स्कूली छात्र को प्रोटेक्शन गैंग के बदमाशों ने पीटा. वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर किया वायरल

By PRASHANT KUMAR | April 15, 2025 10:42 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां एक स्कूली छात्र को प्रोटेक्शन गैंग के बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बदमाशों ने छात्र को घेर कर बेल्ट और हॉकी स्टिक से ताबड़तोड़ हमला किया. हमला इतना बेरहमी से किया गया कि छात्र मौके पर ही गिर पड़ा. घटना के बाद छात्र के परिजन नीरज कुमार ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें छह नामजद और 20 अज्ञात को आरोपी बनाया है. वहीं अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया की पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और बदमाशों की पहचान करने के प्रयास में जुटी है.

सोशल मीडिया पर एक 56 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साफ़ देखा जा रहा है कि एक छात्र को 50 की संख्या में आए प्रोटेक्शन गैंग के बदमाश पिटाई कर रहे हैं. छात्र बदमाशों से माफ़ कर देने की गुहार लगा रहा है. एक पिटाई कर रहा है तो दूसरा उसका वीडियो बना रहा है. छात्र की पिटाई के बाद 25 बाइक पर सवार 50 से अधिक प्रोटेक्शन गैंग के बदमाश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है