Muzaffarpur : स्वच्छता कर्मी मानदेय भुगतान के लिए आज से करेंगे अनशन
Muzaffarpur : स्वच्छता कर्मी मानदेय भुगतान के लिए आज से करेंगे अनशन
मुशहरी़ पंचायतों से कचरा उठाव करने वाले स्वच्छताकर्मियों की बैठक सोमवार को प्रखंड के विषहर स्थान में स्वच्छता कर्मी राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें पंचायत सचिव मणिका हरिकेश और प्रखंडस्तरीय स्वच्छता समन्वयक अजंता कुमारी को फोन किया गया, लेकिन रिसीव नहीं किया गया. स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि उन्हें आज तक एक माह का भी मानदेय नहीं मिला. पूछने पर अधिकारियों पर टालमटोल करने का आरोप लगाया. स्वच्छता कर्मी ने मजदूरी भुगतान के लिए मंगलवार को 12.30 बजे दिन से प्रखंड कार्यालय मुशहरी परिसर में अनिश्चितकालीन सामूहिक अनशन करने का निर्णय लिया. इसकी सूचना आवेदन के माध्यम से बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को दिया गया. बैठक में लखींद्र पासवान, मुक्तेश्वर मुकेश, अविनाश ओझा, मुकेश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे. प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अजंता कुमारी ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों को तीन हजार रुपये महीना मानदेय है. आवंटन के अभाव में मणिका हरिकेश सहित कई पंचायतों के स्वच्छता कर्मियों का मानदेय भुगतान नहीं हो पाया था. आवंटन आ गया है. मेरे मोबाइल पर किसी स्वच्छता कर्मी द्वारा फोन नहीं किया गया है. आरोप गलत है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
