गाये क्रांति गीत, जेपी को किया याद

Sang revolutionary songs, remembered JP

By Vinay Kumar | October 11, 2025 8:48 PM

गांधी शांति प्रतिष्ठान का छाता चौक पर कार्यक्रम डी- 34 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर गांधी शांति प्रतिष्ठान ने छाता चौक स्थित जेपी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा की. जेपी सेनानियों, बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जय प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 1974 आंदोलन के प्रमुख क्रांति गीतों को गाकर उन दिनों को याद किया गया. जयप्रकाश के अनुयायी रमण कुमार के नेतृत्व में लोकतांत्रिक स्वतंत्रता, धर्मनिरपेक्षता, समता व संविधान सम्मत नागरिक अधिकारों की रक्षा का सामूहिक संकल्प लिया. समारोह की अध्यक्षता गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ अरुण सिंह ने की. मौके पर बीआरएबीयू में सिंडिकेट के पूर्व सदस्य डॉ हरेंद्र, प्रो विकास उपाध्याय, अच्युतानंद किशोर, संयुक्त सचिव प्रभात, सिंडिकेट सदस्य प्रो प्रमोद, जेपी सेनानी रतन रवि, अधिवक्ता मुकेश प्रसाद ठाकुर, सोनू सरकार, विक्रम जयनारायण, मकबूल अहमद, डॉ हरिकिशोर सिंह मौजूद रहे. संचालन प्रतिष्ठान के सचिव अरविंद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है