Muzaffarpur : सैलून संचालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
Muzaffarpur : सैलून संचालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के बसंत गांव स्थित ब्रह्मस्थान के समीप शनिवार की सुबह सैलून संचालक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. शव की पहचान गोपालपुर गांव निवासी मिथलेश ठाकुर (55) के रूप में की गयी़ उसके मुंह से खून रिसने के निशान थे, मृतक के परिजन व रिश्तेदार ने स्थानीय थाना को खबर नहीं कर शव को अपने घर ले गये. मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि मेरा लड़का दीपक ठाकुर सूरत में बेलदारी का काम करता है़ उसके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया कि शुक्रवार की शाम आठ बजे पड़ोसी गांव का एक व्यक्ति आकर हमारे घर व छत पर घूमा और जाते समय कहा कि हमको पहुंचा दीजिये़ उसे मेरे पति पहुंचाने गये तो वे लौटकर नहीं आये़ खाना पकाकर रातभर उनके आने का इंतजार करती रही़ सुबह छह बजे शव बरामद होने की सूचना मिली़ उनके शरीर पर जख्म के निशान थे़ सिर फटा था और मुंह से खून निकल रहा था. उनका गोपालपुर चौक पर सैलून था, जिसे चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे़ थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गयी है़ जानकारी देने पर पुलिस कानून संगत कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
