Muzaffarpur : मोतीपुर अग्निकांड : पटना में इलाजरत साक्षी ने भी दम तोड़ा

Muzaffarpur : मोतीपुर अग्निकांड : पटना में इलाजरत साक्षी ने भी दम तोड़ा

By ABHAY KUMAR | November 22, 2025 10:11 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर के नेता रोड में विगत दिनों हुए अग्निकांड में जख्मी साक्षी कुमारी की इलाज के दौरान शनिवार को पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. इसके बाद अब इस घटना में मरने वालों की संख्या सात हो गयी है. साक्षी की मौत की पुष्टि मुकेश कुमार उर्फ अर्जुन ने की है. साक्षी के पिता लालबाबू प्रसाद और मां पुष्पा कुमारी भी मुजफ्फरपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाजरत हैं. ये दोनों भी उसी घटना में बुरी तरह झुलस गये थे. पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पटना स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि उनके छोटे भाई ऋषभ कुमार ने दी. जानकारी हो कि 15 नवंबर की सुबह करीब चार बजे ललन साह के घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में आग लग गयी थी, जिससे उस कमरे में सो रहे ललन साह, मां सुशीला देवी, पत्नी पूजा कुमारी, बेटी सृष्टि कुमारी और गोली कुमारी की जलने से मौत हो गयी थी. वहीं मृत ललन के छोटे भाई मुकेश कुमार, बहन माला देवी, मामा लाल बाबू प्रसाद, मामी पुष्पा देवी और पुत्री साक्षी झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने साक्षी और माला को पटना रेफर कर दिया था. जख्मी लालबाबू साह और उनकी पत्नी पुष्पा देवी को परिजनों ने एसकेएमसीएच से निकालकर मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां दोनों अब भी इलाजरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है