Muzaffarpur : सकरा के मजदूर की मधुबनी में मौत

Muzaffarpur : सकरा के मजदूर की मधुबनी में मौत

By ABHAY KUMAR | May 21, 2025 9:56 PM

15 दिन पहले ऑक्सीजन गैस प्लांट में गंभीर रूप से झुलस गया था सकरा़ प्रखंड की डिहुली इसहाक पंचायत के पहाड़पुर निवासी दीपक कुमार (26) की मौत बुधवार को मधुबनी में इलाज के दौरान हो गयी. वह अरविंद पासवान का पुत्र था. युवक का शव बुधवार को गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ पूर्व प्रमुख अनिल राम, सरपंच पति अरुण कुमार, उप सरपंच मुन्ना यादव आदि लोगों ने मृतक के परिजन काे सांत्वना दी. पूर्व प्रमुख ने बताया कि दीपक मधुबनी के ऑक्सीजन गैस प्लांट में मजदूरी करता था. वह 15 दिन पहले काम के दौरान झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज मधुबनी में चल रहा था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसके बाद परिजन ने ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है