रोटरी तिरहुत ने आठ महिलाओं को दी सिलाई मशीन

Rotary Tirhut gave sewing

By SANJAY KUMAR | June 30, 2025 12:16 AM

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर क्लब के सभागार में रोटरी तिरहुत ने आठ जरूरतमंद महिलाओं के बीच सिलाई मशीन बांटी. कार्यक्रम में रोटरी के अध्यक्ष आशीष शंकर, सचिव अमित राज, भृगु, रितेश अनुपम, डॉ अंशुमान, प्रेम चौधरी मौजूद थे. इसके अलावा हेल्थ चेकअप कैंप व ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाता है. इस कार्यक्रम में जिला गवर्नर विपिन चाचान का सहयोग रहा. इस मौके पर रीता, सरोज, अनीता, पूजा, सुलेखा, रेखा, सुहानी, स्मृति रानी इरानी सहित अन्य को सिलाई मशीन दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है