Muzaffarpur : लुटेरों ने सहायक शाखा प्रबंधक से बाइक व 37 हजार रुपये लूटे
Muzaffarpur : लुटेरों ने सहायक शाखा प्रबंधक से बाइक व 37 हजार रुपये लूटे
प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के एतवारपुर फ्लाइओवर के समीप एक नन बैकिंग कंपनी के सहायक शाखा प्रबंधक से पिस्टल के बल पर लूटपाट की गयी़ घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है. कहा कि घटना उस वक्त घटी, जब वह शाम को सरफुद्दीनपुर से बैठक व पैसा वसूली कर बोचहां शाखा लौट रहा था. इसी बीच एतवारपुर के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछा करते हुए ओवरटेक कर रोक दिया. इसके बाद पिस्टल सटा कर बोला कि सारा सामान दे दो, नहीं तो जान मार दूंगा. इसके बाद वसूले गये नगद 37695 रुपये, मोबाइल, आधार, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात ले गये. वहीं लुटेराें ने मेरी बाइक लेकर दरभंगा की ओर फरार हो गये. इसके बाद किसी तरह घटना की सूचना अपनी शाखा और पुलिस को दी. उसने लुटेरों का हुलिया भी पुलिस को बताया. इस दौरान बाइक, नगद, मोबाइल सहित अन्य समान लूटने का आरोप अज्ञात लुटेराें पर लगाया. घटना को लेकर पुलिस ने पूछताछ व मामले की जांच की. इसके बाद मामले की एफआइआर दर्ज कर ली गयी. थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द लुटेरे पकड़े जाएंगे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
