अब सरपट दौड़ेंगे वाहन, बिहार के इस जिले में 29 करोड़ से चौड़ी होगी सड़क

Road Project in Bihar: मुजफ्फरपुर में मधौल से लेकर रोहुआ तक सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा. इस सड़क निर्माण के लिए 29.59 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसकी लंबाई 5.350 किलोमीटर रहेगी.

By Rani Thakur | September 24, 2025 8:23 AM

Road Project in Bihar: मुजफ्फरपुर में मधौल से लेकर रोहुआ तक सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना सात निश्चय-2 सुलभ संपर्कता के तहत संचालित होगी. इससे क्षेत्रीय आवागमन और कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा.

बिहार में सुगम हुआ आवागमन: उपमुख्यमंत्री

इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सड़कों के आधारभूत संरचना के विस्तार के लिए लगातार काम कर रही है. साल 2005 की तुलना में अभी बिहार में सड़कों का एक विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है. पहले की अपेक्षा आज आवागमन बहुत सुगम हो गई है.

5.350 किलोमीटर रहेगी लंबाई

बिहार के गांव-गांव तक पक्की सड़कें बन गई और अब लोगों को जिला मुख्यालय या प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए टेंशन नहीं होता है. यह सड़क भी कई मायनों में महत्वपूर्ण साबित होगा. इस सड़क निर्माण के लिए 29.59 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसकी लंबाई 5.350 किलोमीटर रहेगी.

रोहुआ तक होगा निर्माण

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निर्माण मधौल-सुस्ता-माधोपुर (एनएच-28)-शेरपुर-मिठनपुरा-बेला इमली चौक होते हुए रोहुआ तक किया जाएगा. वर्तमान में किसी बड़े वाहन को मधौल से मुजफ्फरपुर-पूसा पथ के रास्ते जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में सुस्ता, माधोपुर, शेरपुर से भिखनपुर जाते हुए मस्जिद चौक से काजीइंडा पथ के प्रहलादपुर चौक होते हुए ग्रामीण पथ द्वारा रोहुआ तक पहुंचते हैं.

रामदयालु में कम होगा ट्रैफिक लोड

इसकी लंबाई लगभग 12 किलोमीटर से ज्यादा होती है. वहीं, मधौल से रोहुआ पथ का चौड़ीकरण होने के बाद यह दूरी करीब 7 किलोमीटर घट जाएगी. जिससे समय की बचत होगी और रामदयालु में ट्रैफिक लोड कम होगा. जाम की समस्या से भी काफी हद तक मुक्ति मिलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यालय को भेजा गया विस्तृत ब्योरा

इसके अलावा पूसा जाने के लिए रामदयालु होकर समस्तीपुर एनएच होते हुए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कुछ दिनों पहले ही पथ निर्माण विभाग की तरफ से सर्वे कर इस सड़क का विस्तृत ब्योरा मुख्यालय भेजा गया था. इसी आधार पर इस सड़के के चौड़ीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई है.

इसे भी पढ़ें: New Bridge in Bihar: बिहार में इस नदी पर बनेगा इंद्रधनुषी पुल, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा