Muzaffarpur : पेयजल की समस्या को लेकर सड़क जाम

Muzaffarpur : पेयजल की समस्या को लेकर सड़क जाम

By ABHAY KUMAR | July 22, 2025 10:19 PM

हथौड़ी. नरकटिया पंचायत के वार्ड-12 और 13 के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर बलुआहां ढाला चौक पर बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. इसके बाद गरहा-हथौड़ी सड़क जाम कर लोग आक्रोश जताने लगे. लोगों का कहना था कि भीषण गर्मी में जलसंकट है़ पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल-नल योजना कागज पर ही सिमट कर रह गया है. वार्ड में लगे सरकारी नल से लोगों को पीने तक का पानी नसीब नहीं हो रहा है. वार्ड में लगे नल-जल योजना का पाइप क्षतिग्रस्त है. वहीं मोटर पंप भी काम नहीं कर रहा है. पीएचइडी से शिकायत के बावजूद कोई हल नहीं निकल सका है़ इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. इस दौरान लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा. सूचना पर मुखिया रंजन कुमार सहनी मौके पर पहुंचे और पीएचइडी के अधिकारी से बात कर अविलंब समस्या का हल निकालने के लिए कहा. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. मुखिया ने बताया कि विभाग द्वारा आश्वासन मिला है कि जल्द ही समस्या का हल निकाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है