राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने कहा, ऐतिहासिक होगी रैली

RJD's Extremely Backward Cell

By SANJAY KUMAR | April 27, 2025 8:26 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में तीन मई को होने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा अति पिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ रैली की तैयारी के लिए रविवार को बैठक हुई. भगवानपुर चौक स्थित पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी के कार्यालय सभागार में जिला राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने तैयारी पर चर्चा की. इसराइल मंसूरी ने कहा कि अति पिछड़ा समाज की भागीदारी प्रस्तावित रैली में ऐतिहासिक होगी. अति पिछड़ा समाज के लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए संकल्पित है. राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि रैली में काफी संख्या में अति पिछड़ा समाज की भागीदारी होगी. अध्यक्षता राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने किया. इस मौके पर राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बाली सहनी, युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार महतो, दीपक ठाकुर, रेणू सहनी , मुन्नी देवी सहनी, जितेंद्र किशोर, प्रखंड प्रमुख रेणू देवी, मनोहर प्रसाद गुप्ता, रामचंद्र सहनी, अजय साह, रामचंद्र दास, अर्जुन सहनी, प्रभु साहनी, मनोज चौरसिया, सरिता देवी, मोहम्मद आलम, शिवजी साहनी, राहुल यादव, मोहम्मद जावेद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है