बिहार की इस नदी ने अचानक बदला रंग, मवेशी व परिंदे भी नहीं पी रहे पानी

River of Bihar: किसानों का कहना है कि प्रदूषित काला पानी होने से पशु द्वारा पानी पीने की बात तो दूर फसलों का पटवन कार्य भी नहीं हो सकता है, जिस खेत में काला पानी जाता है, वहां का फसल सूख जाता है.

By Ashish Jha | February 21, 2025 5:59 AM

River of Bihar: मुजफ्फरपुर. औराई प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली लखनदेई नदी का पानी बीते चार दिनों में ही अचानक काला हो गया है़. इस तरह पानी प्रदूषित होने से किसानों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है़. एक सप्ताह से नदी में काला पानी का बहाव हो रहा है. पानी के प्रदूषित होने की शिकायत को लेकर स्थानीय आरटीआइ कार्यकर्ता मणि कुमार व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार ने स्थानीय प्रशासन से इसकी शिकायत भी की है.

चीनी मिल का कचरा बना प्रदूषण का कारण

क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधि मुखिया मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के प्रह्लाद राय के साथ अन्य किसानों का कहना है कि लखनदेई नदी में सीतामढ़ी स्थित रीगा चीनी मील का कचरा डंप किया जाता है, जिस कारण औराई, कटरा एवं रून्नीसैदपुर प्रखंड के करीब 30 किलोमीटर का पानी पूर्णतः काला हो गया है़ इसके अलावा कई उद्योग-धंधे एवं होटल वाले भी अपना कचरा नदी में फेंकते है़ं दूसरी तरफ पशुपालक भी पशुओं का शव नदी में फेंक देते हैं.

पीने की बात तो दूर फसलों का पटवन भी मुश्किल

किसानों का कहना है कि प्रदूषित काला पानी होने से पशु द्वारा पानी पीने की बात तो दूर फसलों का पटवन कार्य भी नहीं हो सकता है, जिस खेत में काला पानी जाता है, वहां का फसल सूख जाता है. उपजाऊ जमीन बंजर में तब्दील हो जाता है. नदी को स्वच्छ रखने के मुहिम पर विभाग तो मूकदर्शक है ही साथ में सरकारी तंत्र भी मौन है. मामले की शिकायत को लेकर स्थानीय प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि साकेत सुमन ने कहा कि वर्तमान स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी
https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/bihar-job-44-thousand-youth-became-entrepreneurs-through-this-scheme-of-nitish-kumar