औराई में नाला निर्माण में धांधली, लैब टेस्टिंग की सिफारिश

स्थानीय निवासी दिनकर शाही की शिकायत के बाद, बीडीओ व तकनीकी सहायक की संयुक्त टीम ने इसकी जांच की और रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपी.

By Prabhat Kumar | August 6, 2025 7:50 PM

जांच टीम ने दी रिपोर्ट, सरकारी राशि का हुआ गबन

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

औराई में करीब एक हजार फीट लंबे नाले के निर्माण में गंभीर अनियमितता का खुलासा हुआ. स्थानीय निवासी दिनकर शाही की शिकायत के बाद, बीडीओ व तकनीकी सहायक की संयुक्त टीम ने इसकी जांच की और रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपी. टीम ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि नाला निर्माण में सरकारी राशि का गबन किया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए नाले में इस्तेमाल की निर्माण सामग्री की लैब टेस्टिंग कराने की सिफारिश की है, ताकि गड़बड़ी की सही मात्रा का पता लगाया जा सके. इस रिपोर्ट के बाद, इस मामले में आगे की कार्रवाई होने की उम्मीद है और दोषी अधिकारियों या ठेकेदारों पर कार्रवाई की जा सकती है.

जांच में मिलीं ये खामियां

लंबाई में कमी :

स्वीकृत 1000 फीट की जगह केवल 960 फीट नाले का ही निर्माण किया गया है.

निम्न गुणवत्ता का काम :

नाले पर लगाए गए स्लैब बेहद कमजोर थे और ईंट से दो बार मारने पर ही टूट गए.

मानक से कम सामग्री :

सैंपल की जांच में नाले की मोटाई व चौड़ाई भी तय मानकों से कम पायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है