ग्रामीण योजनाओं की समीक्षा रोटेशन से
Review of rural schemes by rotation
फोटो
ग्रामीण विकास के कार्यों में तेजी लाने के लिए डीएम ने की बैठक
एक माह में खेल मैदान हैंडओवर, खिलाड़ियों को होगी सुविधा
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरडीएम सुब्रत कुमार सेन ने ग्रामीण विकास के कार्यों में तेजी लाने के लिए बैठक की. उन्होंने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जल संरक्षण, ग्रामीण विकास व आधारभूत संरचनाओं की मजबूती ही जिले के आर्थिक विकास की नींव है और लक्ष्यों की प्राप्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मनरेगा के तहत निर्मित हो रहे खेल मैदानों की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त की गयी. डीएम ने सभी निर्माणाधीन खेल मैदानों का प्रखंडवार निरीक्षण करने का निर्देश दिया.सभी खेल मैदानों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ एक माह के भीतर पूर्ण कर उपयोग के लिए उपलब्ध करा दिया जाए ताकि खिलाड़ी इसका लाभ उठा सकें.
समीक्षा के लिए रोटेशन प्रणाली लागू
डीएम ने प्रगति की निगरानी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उप विकास आयुक्त को सप्ताह में दो अलग-अलग दिनों में समीक्षा करने का निर्देश दिया है. एक दिन मनरेगा योजनाओं की समीक्षा व दूसरे दिन प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा होगी. इसके अतिरिक्त, डीडीसी को फील्ड विजिट कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने, कमजोर प्रदर्शन वाले प्रखंडों की पहचान कर सुधारने व आवास सहायकों के साथ विशेष समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. इ-केवाईसी व आधार सीडिंग की प्रखंडवार स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी. निर्धारित समयसीमा में सुधार लाने के लिए अंतिम निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
