Muzaffarpur : राजस्व अधिकारी ने तीन ग्रामीणों पर करायी प्राथमिकी
Muzaffarpur : राजस्व अधिकारी ने तीन ग्रामीणों पर करायी प्राथमिकी
प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में गिजास गांव में सरकारी जमीन मापी के क्रम में राजस्व अधिकारी और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट के मामले में राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार के आवेदन पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरओ ने मारपीट करने तथा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिंजास निवासी मो कुद्दुस तथा उसके पुत्र मो नाहिर हैदर व शाहिद हैदर को नामजद किया है. वहीं दूसरे पक्ष से मो कुद्दुस की पत्नी समीना ने अपना आवेदन सोमवार को पोस्ट के माध्यम से भेजा. बताया कि जैतपुर पुलिस द्वारा आवेदन नहीं लेने पर मजबूरन आवेदन पोस्ट से भेजी हूं. आवेदन में कहा है कि मेरे घर के बगल में जमीन मापी के क्रम में आरओ द्वारा मेरे पुत्र मो नाहिर हैदर के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. विरोध करने पर आरओ मेरे पुत्र को पीटने लगे तथा अमीन राहुल कुमार और राजस्व कर्मचारी को मारने का बोलने लगे. इसके बाद सभी मेरे पुत्र को मारने-पीटने लगे. शोर सुन कर पहुंचे मेरे पति और एक अन्य पुत्र के साथ भी मारपीट की गयी. वहीं मेरे साथ भी आरओ ने अभद्र व्यवहार किया. स्थानीय लोगों के सहयोग से पति और पुत्र का सरैया सीएचसी में इलाज कराया. वहीं जैतपुर थानाप्रभारी रजनीकांत पटेल ने बताया कि आरओ अभिषेक कुमार के द्वारा दिये गये आवेदन पर तीन लोगों को नामजद किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से आवेदन अप्राप्त है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
