Muzaffarpur : पांच पंचायतों में लगा राजस्व महा अभियान
Muzaffarpur : पांच पंचायतों में लगा राजस्व महा अभियान
प्रतिनिधि, बोचहां अंचल क्षेत्र की पांच पंचायतों में राजस्व महा अभियान का विशेष शिविर लगाया गया. इसमें आदिगोपालपुर, गरहां, सरफुद्दीनपुर, मैदापुर और नरकटिया देवगण पंचायत शामिल है. यहां राजस्व कर्मचारी की मौजूदगी और प्रतिनियुक्त कर्मी ने आवेदन जमा लिया. वहीं आयोजित शिविर का सीओ विश्वजीत कुमार और राजस्व अधिकारी जितेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया़ बताया कि चार बिन्दुओ पर आवेदन लिया गया है, जिसमें परिमार्जन के दो श्रेणी में एक ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार के लिए और दूसरा ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए आवेदन लिया गया है. इसके साथ ही मोटेशन के लिए दो बिंदुओं में एक उतराधिकार के आधार पर नामांतरण और दूसरा बंटवारा के आधार पर नामांतरण के लिए आवेदन लिया गया है. शिविर 20 सितंबर तक जारी रहेगा. वहीं परिमार्जन और नामांतरण के लिए पांच पंचायतों में 11 सौ लोग आवेदन ले गये हैं, जिन्हें शिविर में प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा प्रपत्र वितरण किया गया है. सभी शिविर कैम्प में प्रपत्र वितरण राजस्व कर्मचारी को दिया गया है. मौके पर राजस्व कर्मचारी अश्विन कुमार झा, नीरज कुमार, धनंजय झा, दिव्य ज्योति कुमार साह, किसान सलाहकार गौरी शंकर कुमार आदि सहित अन्य कर्मियों ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
