राजस्व महा अभियान : जमाबंदी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 21 से शिविर
राजस्व महा अभियान : जमाबंदी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 21 से शिविर
जिले में लगभग 20 लाख जमाबंदियों का वितरण मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे ””राजस्व महा अभियान”” के तहत जमाबंदी पंजी का वितरण अंतिम चरण में है. इसके बाद, रैयतों की समस्याओं को हल करने के लिए राज्य भर के सभी हल्का कार्यालयों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे. इन शिविरों की शुरुआत 21 सितंबर से होगी. विभाग के सचिव ने इस संबंध में सभी समाहर्ताओं को पत्र भेजकर इन शिविरों के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. रैयतों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने पहले से तय किए गए सप्ताह में दो शिविरों की संख्या को बढ़ा दिया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके. प्रत्येक हल्का कार्यालय में लगने वाले इन शिविरों में 10-10 टेबल लगाए जाएंगे. इनमें राजस्व कर्मियों, अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी तैनात किया गया है. इन शिविरों में रैयतों द्वारा जमाबंदी वितरण के बाद बताई गई समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा. जिले में लगभग 20 लाख जमाबंदियों का वितरण पहले ही किया जा चुका है. अब इन शिविरों के माध्यम से लोगों की शिकायतों का समाधान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
