Muzaffarpur : मोतीपुर में राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर गये
Muzaffarpur : मोतीपुर में राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर गये
प्रतिनिधि, मोतीपुर परसौनीनाथ पंचायत में हल्का कर्मचारी राजेश रंजन और पप्पू सिंह के बीच हुए विवाद का मामला तूल पकड़ लिया है. एक तरफ राजस्व कर्मचारी ने पप्पू सिंह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए राजेपुर पुलिस से शिकायत की है़ वहीं खंत्री महानंद निवासी दिनेश राम ने जाती सूचक शब्द कहकर अपमानित करने और तमाचा मारने का आरोप राजस्व कर्मचारी राजीव रंजन पर लगाते हुए राजेपुर थाने में शिकायत दी है. हालांकि अबतक दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज नहीं हुई है. परंतु राजेपुर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने एफआइआर दर्ज होने की प्रक्रिया चलने की बात कही है. घटना के दूसरे दिन एफआइआर नहीं होने, मोतीपुर अंचल में राजस्व कर्मचारी को असुरक्षित होने और प्रभारी सीओ मुकेश कुमार पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए अंचल के तमाम राजस्व कर्मी अनिश्चित हड़ताल पर चले गये हैं. वहीं प्रखंड मुखिया संघ, बीस सूत्री अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री के उपाध्यक्ष विनय पटेल ने राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन नेताओं ने राजस्वकर्मचारियों पर आम काश्तकारों से रिश्वत लेने, काश्तकारों से अभद्र व्यवहार करने, काम नहीं करने का आरोप लगाया. वहीं राजस्व कर्मचारियों और नेताओं के आमने-सामने आने से अंचल में होने वाला काम प्रभावित हो रहा है. हड़ताल पर जाने के कारण राजस्व विभाग आपके द्वार कार्यक्रम मंगलवार को ठप रहा. सीओ मुकेश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की उन्हें कोई सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
