Muzaffarpur : 16 से पंचायतों में राजस्व विभाग लगायेगा मेगा शिविर

Muzaffarpur : 16 से पंचायतों में राजस्व विभाग लगायेगा मेगा शिविर

By ABHAY KUMAR | August 6, 2025 10:11 PM

जमीन संबंधी कागजी त्रुटियों को किया जायेगा ऑन स्पॉट निदान प्रतिनिधि, गायघाट प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू सहनी की अध्यक्षता में हुई. पिछली बैठक के प्रस्तावों की संपुष्टी के साथ प्रखंड के हर विभागों में चलने वाली योजनाओं की समीक्षा की गई. सीओ शिवांगी पाठक ने सदन में जानकारी दी कि 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान की शुरूआत की जा रही है जो 30 सितंबर तक चलेगी. इसके तहत हर पंचायत में राजस्व विभाग की तरफ से मेगा शिविर लगाया जाएगा. इसका एकमात्र उद्येश्य है कि जमीन संबंधी कागजी त्रुटियों को ऑनसपॉट निराकरण किया जाएगा. इस अभियान में परिमार्जन के तहत अपना नाम, खाता, खेसरा व लगान संबंधी त्रुटियों का सुधार किया जाएगा. रैयत की मृत्यु पश्चात वंशावली के आधार पर उत्तराधिकार का भी हस्तांतरण होगा साथ ही आपसी सहमति या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के आधार पर अलग अलग जमाबंदी भी किया जाएगा. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बराबर बैठक से अवनुपस्थित रहते हैं इस कारण सदस्यों नें ध्वनिमत से निंदा प्रस्ताव पारित किया और अध्यक्ष से मांग की कि इस संबंध में कारवाई के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा जाए. जनवितरण में खराब चावल वितरण का मामला सदन में गरमाया रहा. गोदाम प्रबंधक ने सदन को जानकारी दी कि इन दिनों पैक्स के धान खरीद के बाद सीएमआर के तहत मिलर चावल की आपूर्ति देते हैं. सीएमआर के तहत आने वाले चावल की क्वालिटी सही नहीं है. एफसीआई द्वारा चावल नहीं दिया जा रहा है. खराब चावल की शिकायत डीलर द्वारा करने पर वापस भी लिया जाता है. सीडीपीओ गोविन्द कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आंगनबाडी में एफआरएस के तहत ही टीएचआर व बच्चों को खाना देना है. लाभुकों का आधार मोबाइल से अपडेट नहीं होने के कारण लाभुकों का एफआरएस नहीं हो पा रहा है. इसलिए पंचायत स्तर पर आधार अपडेट कराने की व्यवस्था अविलंब कराने की आवश्यकता है. एफआरएस नहीं होने की वजह से लाभुक योजना से वंचित हो रहे हैं. वहीं सदस्यों ने बताया कि प्रखंड में नल जल योजना अधिकांश जगह बंद है जिस कारण ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष जयप्रकाश गामी, प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, बीडीओ सह सचिव डॉ संजय कुमार राय, सांसद प्रतिनिधि शशांक शेखर चौहान, गायघाट थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह, बीपीआरओ संजय पासवान, मनरेगा पीओ मनोज कुमार, संजागर सहनी, राघवेन्द्र सिंह, बिपिन कुमार सिंह, अरविन्द कुमार अविचल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है