Muzaffarpur : तुर्की में दो बाइक की टक्कर में रिटायर्ड फौजी की मौत

Muzaffarpur : तुर्की में दो बाइक की टक्कर में रिटायर्ड फौजी की मौत

By ABHAY KUMAR | September 6, 2025 9:45 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन कोठी पुल पर दो बाइक की सीधी टक्कर में रिटायर्ड फौजी की मौत हो गयी. मृत उपेन्द्र चौधरी (54) सरैया थाना क्षेत्र के सुपना गांव के रहनेवाले थे. बताया गया कि उपेंद्र शनिवार को बाइक से किसी काम से तुर्की के रास्ते मुजफ्फरपुर गये थे. वहां से वे तुर्की छाजन के रास्ते अपने घर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान दिन में 10-11 बजे के बीच छाजन कोठी पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी हालत में उन्हें तुर्की स्थित एक अस्पताल से रेफर किये जाने पर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. तुर्की पुलिस ने बताया कि मेडिकल थाने में परिजन ने बयान दर्ज कराया है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, सुपना स्थित फौजी के घर परिजनों में कोहराम मचा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है