रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी वंदे भारत स्लीपर, अब दिल्ली का सफर होगा और भी आसान
Vande Bharat Sleeper: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुरुवार को 16 कोच वाली देश की दूसरी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुजरी. दिल्ली से कामाख्या भेजी जा रही यह ट्रेन रक्सौल, सीतामढ़ी और फारबिसगंज के रास्ते चलेगी. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन के आने से लंबी दूरी का सफर अब आरामदायक और तेज होगा.
Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर अब पटरियों पर दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. गुरुवार की सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मौजूद यात्री उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने 16 कोचों वाली चमचमाती अत्याधुनिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को वहां से गुजरते देखा. यह इस सीरीज की दूसरी रैक है. इसे उत्तर रेलवे से पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (NFR) के कामाख्या स्टेशन भेजा जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी सीधे रेलवे के मैकेनिकल निदेशालय द्वारा की जा रही है ताकि बिना किसी देरी के इसे सेवा में लाया जा सके.
बिहार के इन जिलों को मिलेगा सीधा फायदा
वंदे भारत स्लीपर का जो नया मार्ग तय किया गया है. वह बिहार के कई महत्वपूर्ण इलाकों को कवर करता है. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सीतापुर और गोरखपुर के रास्ते बिहार के रक्सौल पहुंचेगी. इसके बाद यह सीतामढ़ी, सकरी, निर्मली और फारबिसगंज होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी और अंत में कामाख्या तक जाएगी. इस रूट पर ट्रायल होने से भविष्य में रक्सौल और सीतामढ़ी जैसे क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली तक के लिए एक वर्ल्ड क्लास ट्रेन मिल सकेगी.
होटल जैसी सुविधाएं
झटकों से मुक्ति लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखकर बनाई गई इस स्लीपर ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. इसका इंटीरियर किसी लग्जरी होटल जैसा है. झटकों से मुक्त सफर सुनिश्चित करने के लिए इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हुआ है.
ट्रेन में सेंसर आधारित लाइटिंग, टच-फ्री आधुनिक टॉयलेट्स और बेहद आरामदायक बर्थ दी गई हैं. वर्तमान में इस रैक को कामाख्या भेजने का मतलब है कि जल्द ही दिल्ली-कामाख्या रूट पर इसका उद्घाटन हो सकता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अमृत भारत एक्सप्रेस की 6 नई रैक पहुंची
वंदे भारत ट्रेन के साथ-साथ अब आम यात्रियों के लिए भी खुशखबरी है. आम आदमी की पसंद मानी जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ने जा रही है. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे को अमृत भारत एक्सप्रेस की 6 नई रैक मिल गई हैं. इससे आने वाले समय में नई ट्रेनों को शुरू करना आसान हो जाएगा.
इन नई रैकों को देश के अलग-अलग रेलवे जोन से पूर्वोत्तर सीमा रेलवे को भेजा जा रहा है. इनमें उत्तर रेलवे (NR), दक्षिण रेलवे (SR) और पूर्व मध्य रेलवे (ECR) शामिल हैं. रैक मिलने के बाद अब ट्रेनों के संचालन की तैयारी तेज कर दी गई है.
नए साल में बिहार और पूर्वोत्तर भारत के कई नए रूटों पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों से यात्रियों को कम किराए में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. अमृत भारत ट्रेनें खास तौर पर मध्यम और आम यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं, जिनमें आरामदायक सीटें, साफ-सुथरे कोच और आधुनिक सुविधाएं होंगी.
इसे भी पढ़ें: बेतिया के किसानों के लिए खुशखबरी, 10 जनवरी से बंटेंगे पैसे, DM ने जारी किया आदेश
