रामनाथ सिंह बने अध्यक्ष निशांत शेखर सचिव
Ramnath Singh became president and
मुजफ्फरपुर. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के मुजफ्फरपुर जिला इकाई की बैठक सोमवार को एमएसकेबी महाविद्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रक्षेत्रीय मंत्री राजीव रंजन ने की. सर्वसम्मति से आरडीएस काॅलेज के रामनाथ सिंह को अध्यक्ष और एमएसकेबी कॉलेज के निशांत शेखर को सचिव चुना गया. एमडीडीएम काॅलेज के विनोद कुमार झा को संरक्षक, एलएस काॅलेज के आनंद चक्रपाणी व आरबीबीएम काॅलेज के संजय कुमार पांडेय को उपाध्यक्ष, एलएनटी काॅलेज के पुष्कर सत्यम व आरसी काॅलेज सकरा के प्रदीप कुमार को संयुक्त सचिव, आ एस काॅलेज के नितेश्वर कुमार ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं एमपीएस सांइस काॅलेज के अमूल कुमार और आरडीएस के राजेश कुमार को समाचार संचार माध्यम का प्रभारी बनाया गया है. साथ ही नीतीश्वर काॅलेज के दीपक कुमार, जेबीएसडी काॅलेज बकुची के राजीव रंजन, एलएनटी काॅलेज की अंजू देवी, एमएसकेबी की सीमा कुमारी और सौम्या कुमारी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. इनके निर्वाचन पर बिहार विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
