गायघाट में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई थी राजदीप की हत्या, दोस्त ही बना हत्यारा
Rajdeep was murdered in a love affair
By SANJAY KUMAR |
April 30, 2025 8:01 PM
: वैज्ञानिक इनपुट के आधार पर हत्याकांड का किया खुलासा
...
: हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया
: पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगा चाकू को भी किया जब्त
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गायघाट थाना क्षेत्र के एनएच 27 से सटे बकेया नदी किनारे हुए गला रेतकर राजदीप उर्फ मुन्ना (21) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग व पूर्व के रंजिश में दोस्त मुकेश कुमार व बैजू राय ने मिलकर इस निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. वैज्ञानिक व टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त खून से सनी चाकू को भी जब्त किया गया है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की है. इस दौरान उन्होंने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हत्याकांड का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बीते 27 अप्रैल को राजदीप उर्फ मुन्ना की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया गया था. वह पियर थाना के गोविंदपुर छपरा गांव का रहने वाला था. गायघाट पुराने थाना के पास अपने ननिहाल में रहकर स्नातक की पढाई करता था. उसकी मां पुराने थाना चौक के पास चाय- नाश्ते की दुकान चलाती है. निर्मम हत्या की घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया था. पुलिस ने वैज्ञानिक व मैनुअल इनपुट के आधार पर दोनों आरोपी गायघाट थाना के महुआरा निवासी मुकेश कुमार व बैजू राय को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि मुकेश कुमार का पिछले पांच साल से एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हाल के दिनों में राजदीप उर्फ मुन्ना से उस लड़की की नजदीकी बढ़ गयी थी. यह मुकेश को खटक रहा था. उसने कई बार राजदीप को धमकाया भी. जब वह नहीं माना तो उसके पुराने दुश्मन बैजू राय के साथ मिलकर राजदीप की हत्या की साजिश रच दी. बैजू राय गांव में आये दिन कुछ न कुछ गलत काम करता था. राजदीप इसकी शिकायत पुलिस में करने की उसको धमकी देता था. इसी के कारण मुकेश का राजदीप की हत्या में साथ दिया. उसके मोबाइल पर कॉल करके घर से बुलाया. फिर, सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है