क्लोन स्पेशल ट्रेन के पार्सल में बरामद शराब की रेलवे ने शुरू की जांच
क्लोन स्पेशल ट्रेन के पार्सल में बरामद शराब की रेलवे ने शुरू की जांच
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन (02570) से शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. पूमरे की प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) इंदू रानी दूबे ने इस घटना पर सोनपुर के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. शनिवार को एसीएम गुड्स पंकज कुमार और आरपीएफ के बरौनी एएससी ने मुजफ्फरपुर पहुंचकर मामले की जांच की. उन्होंने वाणिज्य विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई की जानकारी ली और फिर रेल थाना मुजफ्फरपुर से दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी प्राप्त की. दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट पीसीसीएम को सौंपेंगे. यह मामला तब सामने आया जब आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को ट्रेन के पहले एसएलआर (सेकेंड क्लास लगेज रेक) से उतारे गये पार्सल की तलाशी ली. गैस चूल्हे के 10 बंडलों की पेटी में छिपाकर रखी गई 87 बोतलें शराब बरामद की गईं. इस मामले में आरपीएफ के दारोगा गोकुलेश पाठक ने नई दिल्ली के पार्सल बुकिंग कराने वाले अखिलेश कुमार और मुजफ्फरपुर के रिसीवर अशोक कुमार सिंह समेत अन्य लोगों को नामजद किया है. जांच में पता चला है कि यह खेप दिल्ली से विशेष रूप से बुक कराई गई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
