दाखिल-खारिज और परिमार्जन के मामलों का करें त्वरित निष्पादन
Quickly execute cases of mutation and correction
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद जिले में योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्काल तेजी लाएं.राजस्व से जुड़े दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए अपर समाहर्ता राजस्व, दोनों एसडीओ एवं डीसीएलआर को अपने-अपने अंचलों का नियमित दौरा करने को कहा गया. डीएम ने लोक सेवा अधिकार और अन्य परिवाद पत्रों के लंबित मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर कोई मामला लंबित नहीं रहना चाहिए.खराब सोलर लाइट तुरंत ठीक हों
सोलर लाइट अधिष्ठापन की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिया कि जिन पंचायतों में सोलर लाइट खराब हैं, उन्हें अविलंब मरम्मत कर कार्यरत अवस्था में लाया जाए. उप विकास आयुक्त को सभी कार्य एजेंसियों के साथ समन्वय बैठक करने को कहा गया.
पंचायत भवन निर्माण में लाएं गति
पंचायत सरकार भवन निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को बचे हुए भवनों के लिए जमीन चिन्हित करने और निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों (एसडीओ) को संपूर्ण प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग करने का दायित्व सौंपा गया.
पेयजल की गुणवत्ता अनिवार्य
पेयजल आपूर्ति पर गंभीर रुख अपनाते हुए, डीएम ने कार्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर एवं मोतीपुर के कार्यपालक अभियंताओं को जल की उपलब्धता के साथ उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने का कड़ा निर्देश दिया. दिसंबर माह में जल गुणवत्ता और कार्यों की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर निरीक्षण पर जोर दिया गया.
आवास योजनाओं को जल्द पूरा करें
ग्रामीण और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा करते हुए, डीएम ने डीआरडीए निदेशक को प्रखंडवार आवास सहायकों एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर लंबित कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया.
स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में तेजी
जिले में प्रस्तावित 28 में से 20 नए हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण अभी शेष है. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्माण कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
