हर प्रखंड में शासन व्यवस्था के खिलाफ दिख रहा जनाक्रोश

Public anger is visible against the system

By SANJAY KUMAR | April 28, 2025 8:58 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने सोमवार को जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनक्रोश कार्यक्रम की चर्चा की. अरविंद कुमार मुकूल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के विरुद्ध जिले के हर प्रखंड में शासन व्यवस्था के विरुद्ध जनता का जनाक्रोश देखने को मिला. तीन दिनो से कांग्रेस ने शहर के अलावा कुढनी, औराई, मीनापुर, कटरा ,मुरौल, मिनापुर, मुसहरी, गायघाट, बंदरा, सकरा में जनाक्रोश चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, जनवितरण, निर्माण कार्य पर जनाक्रोश दिखा. गरीब लोग शराबबंदी के प्रति भारी गुस्से में हैं. उनका कहना है कि इससे गरीब परिवार को पकड़ कर पैसा उगाही की जा रही है, जबकि शराब हर जगह बिक रही है. जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा जनता मे आक्रोश वर्तमान पहलगाम आतंकी घटना पर भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है