भूमिरहित परिवारों को जमीन व पक्का मकान दें

भूमिरहित परिवारों को जमीन व पक्का मकान दें

By Navendu Shehar Pandey | August 13, 2025 12:08 AM

बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन ने दिया धरना दीपक 16 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन ने कलेक्ट्रेट में पलायन रोको, रोजगार दो मांग के साथ धरना दिया. सभी वास भूमि रहित परिवारों को दस डिसमिल आवासीय जमीन व पक्का मकान देने, साठ वर्ष से अधिक उम्र के सभी खेत मजदूर को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने, खेत मजदूर परिवार को 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने, मनरेगा योजना में वर्ष में न्यूनतम दो सौ दिन काम की गारंटी आदि की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि सरकार गरीबों के हितों की अनदेखी कर रही है. अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष अवधेश पासवान व संचालन सुनील ठाकुर ने किया. धरना सभा को यूनियन के सचिव राम एकबाली राय, सुरेंद्र पासवान, किशोरी राम, रामगति राय, महेश चौधरी, पप्पू गुप्ता, रामचंद्र बैठा, भरत पासवान, शंभु शरण ठाकुर, रामकिशोर झा, मणिभूषण शर्मा ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है