किशोरी से देह व्यापार, 11 साल बाद दो महिलाएं गिरफ्तार
किशोरी से देह व्यापार, 11 साल बाद दो महिलाएं गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने रेड लाइट एरिया से दोनों को दबोचा
24 नवंबर 2014 को नगर थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी10 साल बाद पिछले साल पीड़िता का कराया गया था बयान
संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेड लाइट एरिया में 17 साल की किशोरी को शराब पिलाकर जबरन देह व्यापार कराने के मामले में, दो महिलाओं को 11 साल बाद गिरफ्तार किया गया. चतुर्भुज स्थान चौक के पास से ही दोनों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चंदा खातून व मुन्नी खातून हैं. केस के आइओ दारोगा नीलू ने उनको कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया. आइओ का कहना है कि इस कांड में कई आरोपी हैं. फिलहाल दो गिरफ्तार की गयीं. पीड़िता की प्राथमिकी के 10 साल बाद 2024 में कोर्ट में बयान कराया गया था. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नगर थाने में 24 नवंबर 2014 को 17 साल की किशोरी ने ; जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहती है. माता-पिता की मृत्यु होने के बाद माली हालत खराब हो गयी. परिवार में तीन बहनों के चलते वह शुक्ला रोड में भोला के यहां चौका-बर्तन करने लगी. भोला की पत्नी उससे गलत काम कराने के लिए दबाव बनाती थी. इनकार करने पर उसे मारा-पीटा जाता था. उसे शराब पिलाकर जबरन गलत काम कराये जाते थे. उसे धमकी भी दी जाती थी. उसके यहां किसी तरह से दो माह तक रही. फिर भागकर पुरानी गुदरी चंदा के यहां पहुंची. वहां भी उसके साथ ज्यादती होती रही. गलत काम कराने के लिए पटना भेजा जाने लगा. मुजफ्फरपुर में भी इधर- उधर उसको भेजा जाता था. वहां से भागकर वह अपनी बड़ी बहन के घर आ गयी. कुछ दिन बाद बड़ी बहन से विवाद हुआ तो वह चंदा प्रकाश के यहां चली आयी. वहां भी उससे देह व्यापार कराया जाने लगा. इस बीच उसकी दोस्ती नौशाद नाम के लड़के से हो गयी. वह उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन, उसके परिवार के लोग तैयार नहीं हुए. इस बात की जानकारी कार्यक्रम प्रबंधक महिला डेवलपमेंट सेंटर को लगी. वे लोग कागजी प्रक्रिया करने के बाद सेवा संकल्प विकास समिति बालिका गृह भिजवा दिये. वहां गृह माता मीनू देवी के समक्ष अपना बयान पढ़वाकर समझ ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
