ट्रेनिंग खत्म: आज से स्वाइप मशीन के साथ घर-घर जायेंगे तहसीलदार, कार्ड से भी जमा होगा प्रॉपर्टी टैक्स

Property tax will be deposited through card also

By Devesh Kumar | August 18, 2025 8:03 PM

फोटो दीपक 23..

फ्लैग### नगर निगम की नई सुविधा

56,000 होल्डिंग्स: मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये से अधिक की वार्षिक वसूली का लक्ष्य

स्वाइप मशीन सुविधा: 17 तहसीलदारों को पहले चरण में स्वाइप मशीन, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और क्यूआर कोड के जरिए भुगतान की सुविधा

एक्सिस बैंक के साथ करार: बिना अतिरिक्त शुल्क के ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहरवासी की सुविधा का ख्याल रखते हुए डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की व्यवस्था कर दी है. एक्सिस बैंक के साथ बिना कोई एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने का हुए समझौता के बाद प्रथम फेज में 17 विभिन्न वार्डों के तहसीलदार को प्रशिक्षण देकर स्वाइप मशीन उपलब्ध करा दिया गया है. सोमवार को ट्रेनिंग का आखिरी दिन था. मंगलवार से तहसीलदार फील्ड में स्वाइप मशीन लेकर घूमेंगे, जो भी लोग नकद की बजाय डेबिट व क्रेडिट कार्ड से बकाया टैक्स की राशि जमा करने चाहेंगे. आसानी से बिजली बिल या फिर बाजार में सामान की खरीदारी करते वक्त राशि भुगतान करते हैं. वैसे कर सकते हैं. उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा. यही नहीं, क्यू आर कोड स्कैन कर ऑनलाइन भुगतान की भी सुविधा स्वाइप मशीन के माध्यम से मिलेगा. बैंक की तरफ से सोमवार को पूरी तरह से टैक्स वसूली करने वाले तहसीलदार को स्वाइप मशीन के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करा दिया गया है.

अभी शहर के तीनों पार्क में लगी है स्वाइप मशीन

ट्रायल के तौर पर बीते कई महीने से नगर निगम शहर के मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी, कंपनीबाग स्थित सिटी व इंदिरा पार्क में स्वाइप मशीन लगाये हुए हैं. जहां, टिकट की खरीदारी करने वाले लोग कार्ड या फिर पेटीएम, फोन पे सहित विभिन्न यूपीआई अकाउंट के माध्यम से पेमेंट करते हैं. ट्रायल सफल होने के बाद नगर निगम ने इसे प्रॉपर्टी टैक्स वसूली में लगा दिया है. आने वाले दिनों में नगर निगम के काउंटर पर भी एक स्वाइप मशीन उपलब्ध रहेगा, जहां कोई भी व्यक्ति पहुंच डेबिट, क्रेडिट कार्ड के साथ विभिन्न यूपीआई अकाउंट के माध्यम से अपना बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं. नगर निगम पदाधिकारियों के अनुसार,एक्स्ट्रा कोई रुपये लगने व देने की बात करता है. तब नगर आयुक्त के मोबाइल नंबर 7488552120 पर सीधे इसकी शिकायत भी की जा सकती है.

सफाई व पानी के यूजर चार्ज के साथ लिया जा रहा है प्रॉपर्टी टैक्स

नगर निगम शहरवासियों से प्रॉपर्टी टैक्स के साथ ही सफाई व पानी के बदले हर महीने लगने वाला यूजर चार्ज भी वसूल रहा है. इस कारण वसूली का जो सालाना टारगेट है. वह काफी बढ़ गया है. शहर में 56 हजार से अधिक होल्डिंग है, जिससे साल में 50 करोड़ रुपये तक वसूली का टारगेट रखा गया है. वर्तमान में नगर निगम खुद वसूली कर रहा है. लेकिन, जिस रफ्तार से वसूली होनी चाहिए. वह तहसीलदार की कमी के कारण नहीं हो पा रहा है. आने वाले दिनों में नगर निगम जिस तरीके से अभी सफाई, जलापूर्ति सहित ऑफिस के कार्य के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कर्मियों को बहाल किये हुए है. टैक्स वसूली की भी जिम्मेदारी किसी बड़ी निजी एजेंसी को मिल सकती है. इसकी भी कवायद भीतर ही भीतर चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है