बखरा से मकेर तक निकली शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

बखरा से मकेर तक निकली शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

By Prabhat Khabar | April 17, 2024 8:44 PM

प्रतिनिधि, सरैया रामनवमी के अवसर पर पूरा प्रखंड राममय रहा. हिन्दू चेतना मंच बखरा ने बखरा से सारण के मकेर तक हजारों श्रद्धालुओं के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में गांव-गांव से सैकड़ों राम भक्त पहुंचे. शोभायात्रा राम जानकी मंदिर कॉपरेटिव परिसर पहुंचा. वहां से बैंड बाजा के साथ भक्ति गीतों पर नाचते गाते श्रद्धालु वाहन व बाइक पर सवार होकर कड़ी सुरक्षा के बीच रेवा रोड से सारण मकेर के लिए निकले. शोभा यात्रा का रघुनाथपुर, अंबारा, रेवा व मकेर में शोभायात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत किया. शोभायात्रा में मोतिहारी के महाकाल मंडली ने महाकाल की झांकी आकर्षण का केंद्र बिंदु था. बखड़ा एवम मकेर में दिग्म्बर नृत्य/महाकाल के नृत्य की सभी ने सराहना की. शोभायात्रा में हिन्दू चेतना मंच बखरा मंडल के अध्यक्ष मुनींद्र दुबे, सचिव अनिल चौधरी, वेदप्रकाश, मुन्ना पंडित, राजेश पांडेय, टिंकू कुमार, अखिलेश पांडेय सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे. महानवमी पर मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा सरैया. प्रखंड में प्रखंड में वासंतीय नवरात्र के महानवमी के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर महाआरती हवन एवं कुंवारी भोजन का आयोजन किया गया. राघव छपरा – अभी छपरा स्थित जगदंबा स्थान में नवयुवक पूजा समिति ने गणपति के साथ नवदुर्गा की स्थाई मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा अर्चना की. कलश यात्रियों के साथ मुख्य यजमान प्रिंस कुमार सहित अन्य लोगों ने हवन के साथ महा आरती की. मौके पर पारू भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि मोहम्मद रहमतुल्ला रयान, एसडीपीओ कुमार चंदन, मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार, दीनानाथ सिंह, मोहम्मद हारुन आदि उपस्थित थे. उधर, चकना गांव स्थित जगदंबा स्थान परिसर में बुधवार को वैदिक रीति से पूजा अर्चना के बाद बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. मौके पर अरुण पांडेय, मुकेश, प्रखर, सनी, आदर्श, रोहित, मनीष, कन्हाई, विशाल गोलू, मटुक, हर्ष,अमन,अनुज, मोनू, हिमांशु, दिव्यांशु सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version