Muzaffarpur :काठमांडू की प्रीतम थापा ने कोलकाता के महाकाल को दी पटखनी
Muzaffarpur :काठमांडू की प्रीतम थापा ने कोलकाता के महाकाल को दी पटखनी
साहेबगंज. विशुनपुर कल्याण पंचायत के भलुही खान में शुक्रवार को महावीरी झंडा के अवसर पर देशभर के पहलवानों के बीच कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसमें आठ जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया. इसमें काठमांडू की प्रीतम थापा ने कोलकाता के महाकाल पहलवान को, गोपालगंज के मकसूदन ने गोरखपुर के सूरज पहलवान को एवं सीवान की गायत्री पहलवान ने दिल्ली के राहुल पहलवान को पटकनी देकर खूब वाहवाही बटोरी. इसके पहले मुखिया जितेंद्र भगत ने फीता काटकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उन्होंने सभी पहलवानों को सम्मानित भी किया. मौके पर आयोजन समिति के तुलसी सहनी, अनिल सिंह, उमेश दास उर्वशी, वीरेंद्र सहनी, छोटेलाल पासवान, बंगाली पासवान, भोला राम, राजकुमार शर्मा, चितरंजन कुमार, पूर्व सरपंच ललन भगत, वार्ड सदस्य गायत्री देवी, पंच सोनल देवी, कृष्णा पंड़ित, चंदन कुमार साह, चंदन ठाकुर व डॉ महातम पंडित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
