बसंतपुर चैनपुर के सरपंच पर कार्रवाई की तैयारी

बसंतपुर चैनपुर के सरपंच पर कार्रवाई की तैयारी

By Prabhat Kumar | September 22, 2025 10:43 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले में ग्राम कचहरी सरपंच के पदों पर नियोजन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन साहेबगंज प्रखंड की बसंतपुर चैनपुर पंचायत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सरपंच ने न्यायमित्र के पद के लिए तैयार की गई अंतिम मेधा सूची पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने उन पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है. मामले पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने साहेबगंज के बीडीओ को इस संबंध में सूचित किया है और संबंधित सरपंच के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं, अब होगी कार्रवाई

बताया गया कि बसंतपुर चैनपुर में न्यायमित्र के पद पर चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी. विभागीय निर्देशों के अनुसार, काउंसलिंग के दिन ही सरपंच को नियोजन और सहमति पत्र वितरण करने का निर्देश दिया गया था. साहेबगंज के बीडीओ ने भी कई बार पत्र भेजकर सरपंच से अंतिम मेधा सूची पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने इस निर्देश की अनदेखी की.इसके बाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सरपंच से स्पष्टीकरण मांगा था. सरपंच ने जवाब तो दिया, लेकिन वह संतोषजनक नहीं पाया गया. जिला प्रशासन ने इसे अस्वीकार कर दिया है और अब सरपंच पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है