बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 32 असिस्टेंट प्रोफेसरों की पोस्टिंग, छह की रुकी

Posting of 32 assistant professors, six stopped

By LALITANSOO | August 13, 2025 9:23 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बुधवार को अंग्रेजी विषय के 32 असिस्टेंट प्रोफेसरों की पोस्टिंग कर दी गयी है. इन असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और कॉलेजों में खाली पदों के आधार पर की गयी है. वहीं, छह अन्य अभ्यर्थियों की पोस्टिंग फिलहाल रोक दी गयी है. काउंसिलिंग के दौरान उनके अनुभव और अन्य प्रमाण पत्रों में कुछ विसंगतियां पायी गयी थी. विश्वविद्यालय ने इस मामले में आयोग और उच्च शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मांगा है. कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. सभी चयनित अभ्यर्थियों को 21 दिनों के भीतर योगदान करने के लिए कहा गया है. अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि भविष्य में किसी भी अभ्यर्थी का प्रमाणपत्र फर्जी पाया जाता है, तो उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है