लापता नाबालिग को पुलिस ने मुंगेर से किया बरामद

लापता नाबालिग को पुलिस ने मुंगेर से किया बरामद

By SUMIT KUMAR | September 15, 2025 9:45 PM

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र से 12 मई को लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने मुंगेर जिले से सकुशल बरामद कर लिया है. नाबालिग अपनी मर्जी से एक युवक के साथ फरार हो गई थी. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. दारोगा मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर नाबालिग को मुंगेर से बरामद किया. युवक को भी हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए अपहरण के मामले के बाद पुलिस लगातार लोकेशन ट्रैक कर रही थी. मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी मदद से आखिरकार पुलिस को सफलता मिली. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि नाबालिग का कल न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा. बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है