Muzaffarpur : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार से की बदसलूकी, आक्रोश

Muzaffarpur : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार से की बदसलूकी, आक्रोश

By ABHAY KUMAR | June 16, 2025 10:22 PM

पीड़ित युवक ने एसएसपी को आवेदन सौंप की शिकायत प्रतिनिधि, कुढ़नी वाहन चेकिंग के दौरान कुढ़नी पुलिस पर बदसलूकी करने का गंभीर आरोप लगा है. इसको लेकर कुढ़नी थाने के बलौर निवासी सचिन कुमार ने कुढ़नी पुलिस के अमानवीय रवैया के खिलाफ एसएसपी को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. बताया कि कुढ़नी पुलिस के पदाधिकारी विनय कुमार, चालक पवन कुमार सहित एक अन्य कर्मी बलिया चौक पर बाइक की चेकिंग कर रहे थे. मैं भी किसी काम से बलिया चौक पर गया था. पुलिस की जांच में बाइक का कागजात नहीं मिला. फिर मेरा चालान काटा गया. मेरे पास चालान का पैसा देने के लिए नहीं था. इस पर चालक पवन कुमार ने सिर का बाल पकड़ खींचने लगा. सभी ने मेरे साथ जबरन हाथापाई भी की. पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. पुलिस के बदसलूकी करने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल फोटो और वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर, पुलिस के अमानवीय रवैया से लोगों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है