भाई को राखी बांधकर लौट रही महिला से पर्स छीना, पुलिस ने रिक्शा चालक को पकड़ा
Police caught the rickshaw driver
संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा ओवरब्रिज पर शनिवार रात ऑटो से घर लौट रही एक महिला यात्री सपना देवी का पर्स बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया. घटना के वक्त वह रामदयालु स्थित अपने भाई को राखी बांधकर चांदनी चौक स्थित घर लौट रही थीं. पुलिस ने इस मामले में ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. ओवरब्रिज पर दिया वारदात को अंजाम सपना देवी एक ई-रिक्शा में सवार होकर घर लौट रही थीं. जैसे ही रिक्शा संजय सिनेमा ओवरब्रिज पर पहुंचा, पीछे से रेकी कर रहे दो बाइक सवार अपराधियों ने उनका पर्स झपट लिया और फरार हो गए. महिला ने शोर मचाया, लेकिन अपराधी तेज रफ्तार में भाग निकले. पर्स में नकद रुपये, आभूषण, कागजात और अन्य महत्वपूर्ण सामान थे. रिक्शा चालक पर मिलीभगत का आरोप घटना के बाद ब्रह्मपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की. सपना देवी ने ई-रिक्शा चालक पर अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. पुलिस ने शक के आधार पर चालक को हिरासत में ले लिया है. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष विजयलक्ष्मी ने बताया कि पुलिस चालक की निशानदेही पर सदर इलाके में छापेमारी कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
