राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में 5 उप विषयों पर आधारित होंगे नाटक
राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में 5 उप विषयों पर आधारित होंगे नाटक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में छठी से दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं इस वर्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता का मुख्य विषय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मानव जाति के लाभ के लिए है. इसके लिए पांच उप विषय भी तय किए गए हैं, जिन पर छात्र नाटक तैयार करेंगे. उप विषयों में विज्ञान में महिलाएं, स्मार्ट खेती, डिजिटल इंडिया, सभी के लिए स्वच्छता व हरित प्रौद्योगिकी शामिल हैं. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने इस प्रतियोगिता के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा. राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन 11 नवंबर को कोलकाता में होगा. — प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर: 5 सितंबर जिला स्तर: 6 से 10 अक्तूबर प्रमंडल स्तर: 15 से 18 अक्तूबर राज्य स्तर: 31 अक्तूबर (पटना में)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
