औराई के स्कूलों से प्रार्थना सभा की नहीं भेजी जा रही तस्वीरें, नोटिस

Photos of prayer meetings are not being sen

By LALITANSOO | August 14, 2025 8:22 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में, औराई प्रखंड के स्कूलों में प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा की तस्वीरें न भेजने पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. शिक्षा विभाग ने पहले ही सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी शिक्षकों और प्रधान शिक्षकों को निर्देश दिया था कि वे प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना सभा की तस्वीरें अक्षांश और देशांतर के साथ भेजें. इस निर्देश का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि स्कूलों में नियमित रूप से प्रार्थना सभा का आयोजन हो रहा है या नहीं. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की गई समीक्षा के दौरान, यह पाया गया कि औराई प्रखंड के एक भी स्कूल ने प्रार्थना सभा की तस्वीर नहीं भेजी है. निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस लापरवाही पर सवाल उठाया, और कहा कि यह स्थिति इस बात का सबूत है कि इस मामले की दैनिक समीक्षा नहीं हो रही है. निदेशक ने मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी और वैशाली के जिला शिक्षा अधिकारियों को भी चेतावनी दी है. उन्होंने साफ कहा है कि जो प्रधानाध्यापक इस नियम का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है