पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज, जूता-मोजा प्रतिबंधित
पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज, जूता-मोजा प्रतिबंधित
बीआरएबीयू : सुबह नौ बजे से ही सभी केंद्रों पर दिया जाने लगेगा प्रवेश
संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू में लंबे समय के इंतजार के बाद आज पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 23 व 24 का आयोजन होगा. इसके लिए सख्त नियम लागू किये गये हैं. परीक्षा में अभ्यर्थियों को जूता-मोजा पहनकर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा के लिए सुबह नौ बजे से ही सभी केंद्रों पर प्रवेश शुरू हो जायेगा. सभी अभ्यर्थियों को हर हाल में 10.30 बजे तक केंद्र के भीतर प्रवेश कर जाना है. इसके बाद गेट को बंद कर दिया जायेगा. परीक्षा के लिए कुल पांच केंद्र बने हैं. पहली पाली की परीक्षा 11 से एक बजे तक चलेगी. दूसरी पाली एक बजकर 30 मिनट से तीन बजकर 30 मिनट तक चलेगी.
केंद्र के भीतर एक बार प्रवेश करने के बाद अभ्यर्थियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. पहला पेपर ओएमआर आधारित होगा. वहीं दूसरा पेपर सब्जेक्टिव होगा. शनिवार को कुलपति प्रो डीसी राय की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. सभी केंद्राधीक्षकों के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रशासन कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को एडवाइजरी भी जारी की गयी है. बीआरएबीयू के प्राॅक्टर सह पेट के नोडल अधिकारी प्रो बीएस राय ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है.इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :
विश्वविद्यालय परीक्षा भवन ओल्ड, विवि परीक्षा भवन न्यू, एलएस काॅलेज, आरडीएस काॅलेज और एलएन मिश्र काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
