Muzaffarpur : राशन कार्ड बनवाने के लिए पैगंबरपुर में उमड़े लोग

Muzaffarpur : राशन कार्ड बनवाने के लिए पैगंबरपुर में उमड़े लोग

By ABHAY KUMAR | September 22, 2025 10:04 PM

मीनापुर: पैगम्बरपुर पंचायत भवन में मुखिया प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में सोमवार को राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड मुख्यालय से आये आपूर्ति पदाधिकारी कमलेश कुमार सहित अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की उपस्थिति में 167 लोगों का आवेदन प्राप्त किया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पंकज किशोर पप्पू भी उपस्थित रहे. वहीं मुखिया प्रियंका कुमारी एवं सांसद प्रतिनिधि पंकज किशोर पप्पू की उपस्थिति में सिवाईपट्टी स्थित यूको बैंक के ब्रांच मैनेजर मुकेश कुमार के नेतृत्व में पैगम्बरपुर पंचायत के 53 खाताधारियों का नया खाता बैंक द्वारा खोला गया एवं 53 लोगों का एक्सीडेंटल बीमा भी बैंक द्वारा कराया गया. इस अवसर पर बैंक के जीएम एवं शाखा प्रबंधक द्वारा मुखिया एवं सांसद प्रतिनिधि को गुलदस्ता देकर और सभी बैंक अधिकारियों का सांसद प्रतिनिधि ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है