जंक्शन पर पीआरएस भवन में उबल रहे लोग, छह स्टैंडिंग एसी फेल

People are boiling in PRS Bhawan at the junction

By LALITANSOO | July 26, 2025 8:33 PM

पीआरएस भवन में पांच मिनट भी नहीं खड़ा हो पा रहे यात्री

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन स्थित पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) भवन में यात्रियों को इन दिनों भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे उनकी परेशानी चरम पर है. भवन में लगे छह स्टैंडिंग एयर कंडीशनर (एसी) पूरी तरह से खराब पड़े हैं, और उनसे बिल्कुल भी कूलिंग नहीं हो रही है. इस स्थिति ने यात्री सुविधाओं के रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों और परेशान यात्रियों के अनुसार, पीआरएस भवन के अंदर का तापमान इतना अधिक है कि वहां पांच मिनट भी खड़ा रहना मुश्किल हो गया है. एक यात्री ने बताया कि टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े होते ही पसीने छूटने लगते हैं. एसी सिर्फ शोपीस बनकर रह गए है.

ऊपर लोहे का एस्बेस्टस शीट से बढ़ जाता है, पारा

समस्या की जड़ में एक बड़ा कारण भवन के ऊपर लगी लोहे की एस्बेस्टस शीट भी है. यह शीट सीधे धूप के संपर्क में आने के कारण अत्यधिक गर्म हो जाती है, जिससे भवन के अंदर भीषण गर्मी बनी रहती है. यह स्थिति तब और विकट हो जाती है जब एसी भी काम नहीं कर रहे होते. भवन में लगे फैन गर्म हवा देते है. गर्मी के इस मौसम में जहां लोग रेलवे स्टेशनों पर थोड़ी राहत की उम्मीद करते हैं, वहीं मुजफ्फरपुर पीआरएस भवन में उन्हें और अधिक कष्ट झेलना पड़ रहा है. काउंटर पर लंबी कतारों में खड़े यात्रियों को उमस और गर्मी से जूझना पड़ रहा है, जिससे उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

यात्री सुविधा के दावों पर सवाल

इस अव्यवस्था से यात्री सुविधा के दावों पर सवाल खड़ा हो गया है. रेलवे प्रशासन की ओर से इस मामले पर तत्काल ध्यान देने की मांग की जा रही है, ताकि यात्रियों को इस असुविधा से मुक्ति मिल सके. यात्रियों का कहना है कि जब तक एसी ठीक नहीं होते, तब तक वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जानी चाहिए, पानी की व्यवस्था भी नहीं है. इस अनदेखी से जंक्शन पर यात्री सुविधाओं के रख-रखाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

दीपक – 11

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है