भगवान श्री परशुराम जन्म उत्सव मनाया गया
Parshuram birth festival celebrated
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हरिसभा चौक स्थिति हरितिमा सहयोग एसोसिएशन द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्म उत्सव मनाया गया. साथ ही पूजा आरती एवं प्रसाद वितरण कर परशुराम चालीसा का वितरण किया गया. संगठन के निर्देशक रंजन कुमार ओझा ने कहा कि आज अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था. जिसे अक्षय तृतीया के नाम से भी जाना जाता है. भगवान विष्णु के छठे अवतार थे और शिव शंकर भगवान के बहुत बड़े भक्त थे भगवान शिव शंकर ने प्रसन्न होकर उनको परशु अस्त्र प्रदान किया. जिससे संसार में वह परशुराम नाम से विख्यात हुए. इसी तरह से संगठन के सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए. राकेश पटेल, बसंत सिंह, पंकज चौहान, मोहित कुमार, सपना जलन, मीरा कुमोद, मोहित कुमार, विक्रम सरफराज, अंजू वर्मा, रोहित कुमार चुन्नू इत्यादि में उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
