अवध आसाम एक्सप्रेस में गेट बंद होने से अफरातफरी

Panic as gate closes

By LALITANSOO | July 21, 2025 10:20 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अवध आसाम एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15609) में भीतर से गेट बंद होने के कारण सोमवार को यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. सुबह 6:50 बजे प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर पहुंची यह ट्रेन महज पांच मिनट के ठहराव के लिए थी, जिससे यात्रियों को कोच में प्रवेश करने में भारी परेशानी हुई. यात्री गुलशन कुमार ने तत्काल इसकी शिकायत की, जिसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी की टीम ने मोर्चा संभाला. उनके हस्तक्षेप के बाद कुछ कोच के गेट खुलवाए जा सके, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली. घटना के वक्त प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी, जिससे स्थिति और विकट हो गई थी. इस अव्यवस्था के कारण कई यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में मशक्कत करनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है