जिले में 32.91 लाख से अधिक मतदाता करेंगे चुनाव, युवा वोटरों में इजाफा
Over 32.91 lakh voters will cast their votes.
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विधानसभा चुनाव में इस बार 32 लाख 91 हजार 478 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. इसमें 1742079 पुरुष और 1549310 महिला वोटर है. थर्ड जेंडर वोटर की संख्या 89 हैं. जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, एक अगस्त को प्रकाशित वोटर लिस्ट (प्रारूप) में जिले में 88,108 नये मतदाता जुड़े हैं. यह संख्या पिछली मतदाता सूची की तुलना में 2.75 प्रतिशत अधिक है. खास बात यह है कि इस युवा वोटर की संख्या में अच्छी वृद्धि है. कुल 18 हजार के करीब 19 से 19 साल के वोटर ने नाम जुड़वाया है. इस आयु वर्ग के जिले में अब 54 हजार से अधिक वोटर हो गये हैं. यह आंकड़ा दर्शाता है कि जिले के युवा लोकतंत्र में अपनी भागीदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं. मतदाताओं की संख्या में हुई यह वृद्धि बताती है कि आगामी चुनाव में युवा शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है. मतदाता सूची में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या का ब्योरा भी सामने आया है. जिले में 80 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की कुल संख्या 11,743 हैं. वोटर प्रारूप सूची में इनकी संख्या 11,781 थी़ सत्यापन के बाद, 38 बुजुर्ग वोटरों का नाम सूची से हटाया गया है. दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 24,178 है़ंं पिछले मतदाता सूची की तुलना में इसमें दो हजार की वृद्धि हुई है. चुनाव आयोग ने इन मतदाताओं की सुगमता के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं को घर से वोट डालने की विशेष सुविधा दी जाती है. वही दिव्यांग वोटर को मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर के उपयोग हेतु रैंप और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है.विधानसभा पुरुष वोटर महिला वोटर
गायघाट 168978 151193औराई 165069 144703
मीनापुर 1491157 132158बोचहां 150583 133404
सकरा 43609 127764कुढनी 161477 143123
मुजफ्फरपुर 164441 150764कांटी 167826 149728
बरुराज 147224 129536पारु 164171 146833
साहेबगंज 159544 140104मतदाताओं की संख्या का ब्योरा
पुरुष मतदाता 17,42,079महिला मतदाता 15,49,310थर्ड जेंडर मतदाता 89कुल मतदान केंद्र 4186
मतदाता में वृद्धि 2.75 प्रतिशत विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने (वोटर एनरोलमेंट) के मामले में बोचहां विधानसभा क्षेत्र जिले में सबसे आगे रहा. दूसरे नंबर पर साहेबगंज और तीसरे पायदान पर मीनापुर हैं.नाम जुड़वाने में प्रमुख विधानसभा क्षेत्र (प्रतिशत के आधार पर)
विधानसभा क्षेत्र वृद्धि दर (प्रतिशत)बोचहां 3.44% (सबसे अधिक)
साहेबगंज 3.08%मीनापुर 3.05%
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
